रायपुर। थाना मौदहापारा पुलिस ने कोरबा जिले के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1.50 लाख रुपये के चोरी के गहने और नकदी बरामद किए हैं। आरोपी ओमप्रकाश मानिकपुरी, थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा का निवासी है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को इस सफलता मिली।
संदिग्ध गतिविधियों से हुआ खुलासा
थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, जिसमें उसने कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूली।
1.50 लाख रुपये के सामान बरामद
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से निम्नलिखित चोरी का सामान बरामद हुआ: सोने के गहने: नेकलेस, झुमका, बाली, अंगूठी, मांग टीका, लॉकेट माला चांदी के आभूषण एवं सामान: पायल, सिंदूर डिब्बा, दिया, बिछिया, चम्मच, कटोरी, चूड़ी, चाबी गुच्छा, सिक्का, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: चोरी के पैसों से खरीदा गया एक Oppo मोबाइल, ईयरफोन, और स्मार्ट वॉच कुल कीमत: ₹1.50 लाख
न्यायालय में पेश, कुसमुंडा पुलिस को दी गई सूचना
पुलिस ने बरामद सामान को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ धारा 35(1+4) BNSS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही, थाना कुसमुंडा पुलिस को भी सूचना भेजी गई।
