बालोद/बालोद नगर पालिका अध्यक्ष का सीट अनारक्षित मुक्त घोषित किया गया है। इस बार महिला अनारक्षित सीट घोषित होने के बाद से भाजपा से अधिवक्ता संगीता बाला शर्मा BJP से प्रबल दावेदार हैं। इस बार अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से होना है। इस क्रम में प्रमुख दावेदारों की बात करें तो संगीता बाला शर्मा अधिवक्ता का नाम आ रहा है उन्होंने भाजपा विधि प्रकोष्ठ में पिछले 10 वर्षों में काफी सराहनीय कार्य किया है l वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता जिनकी दिल्ली तक पहुंच हैं उनकी पत्नी को भी मैदान में उतारे जाने को लेकर विचार चल रहा है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। 15 साल पहले के कार्यकाल में लीला लाले शर्मा यहां की अध्यक्ष हुआ करती थी l उसके बाद दो पंचवर्षीय कांग्रेस की सत्ता के तहत विकास चोपड़ा अध्यक्ष रहे हैं l वर्तमान में बालोद नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर कांग्रेस का कब्जा है l BJP पुनः सीट पर कब्जा करना चाहती है एवं एक सशक्त महिला उम्मीदवार की तलाश कर रही है ।संगीता वाला शर्मा को भारतीय जनता पार्टी एवं बालोद के विभिन्न सामाजिक संस्थानों में अलग-अलग पद एवं दायित्व दिए गए थे जिसे वह बखूबी निभा रही है जो इस प्रकार है l (1) भाजपा में विधि प्रकोष्ठ सह-संयोजक पद (2) विश्व हिन्दू परिषद में विधि प्रकोष्ठ राष्ट्र सेवा समिति में सहभागिता(3) हिन्दु संगठन श्री राम मंदिर उत्सव समिति 2024 में वालोद शहर में कार्यकर्ता ।(4) श्री बाबा रामदेव महिला मण्डल का गठन कर 7.9.2011 में आज तक अनवरत धार्मिक कार्यों का संचालन ।(5) 21.4.2023 में शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला मण्डल की स्थापना कर अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला है। बालोद की जनता के अंदर संगीता बाला शर्मा के नाम आने से एक नया उत्साह देखा गया है और पार्टी ने भी इस बार यह तय किया है कि स्वच्छ छवि इमानदार कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को ही टिकट दी जावे । शहर के नागरिकों से वोटरों से बात करने पर पता चला कि यदि संध्या बाला शर्मा भाजपा से चुनाव लड़ती है तो इस बार पालिका में कब्जा भाजपा का ही होगा और वह प्रचंड मतों से जीत हासिल करेगी। वर्तमान में संगीता बाला शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी है एवं अपने दायित्व को निभाने वाली भाजपा की कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने समय-समय पर अलग-अलग दायित्व शॉपिंग जिससे वह बखूबी निभाई है इसलिए भारतीय जनता पार्टी का उनके लिए रुख साफ है ।वर्तमान में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का बालोद नगर पालिका अध्यक्ष पद विराजमान है l संगीता बाला शर्मा को भारतीय जनता पार्टी एवं बालोद के विभिन्न सामाजिक संस्थानों में अलग-अलग पद एवं दायित्व दिए गए थे जिसे वह बखूबी निभा रही है l बालोद की जनता के अंदर संगीता बाला शर्मा के नाम आने से एक नया उत्साह देखा गया है और पार्टी ने भी इस बार यह तय किया है कि स्वच्छ छवि इमानदार कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को ही टिकट दी जावे l शहर के नागरिकों से वोटरों से बात करने पर पता चला कि यदि संध्या बाला शर्मा भाजपा से चुनाव लड़ती है तो इस बार बालोद पालिका में कब्जा भाजपा का ही होगा और वह प्रचंड मतों से जीत हासिल करेगी, वर्तमान में संगीता वाला शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी है एवं अपने दायित्व को निभाने वाली भाजपा की कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने समय-समय पर अलग-अलग दायित्व शॉपिंग जिससे वह बखूबी निभाई है l