
छत्तीसगढ़ भारत का एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी है. इस खूबसूरत राज्य को धान का कटोरा भी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ में एक गोल्डन आईलैंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
इस गोल्डन आईलैंड को बुका डैम के नाम से जाना जाता है ।
अगर आप यहां एक बार आएंगे तो यह जगह आपका मन मोह लेगी. यहां पर लक्षद्वीप जैसा नजारा देखने को मिलता है ।
यह गोल्डन आईलैंड बिलासपुर से लगभग 144 किमी की दूरी पर स्थित है. बस, ट्रैन या अपनी सवारी से यहां पर आप रतनपुर, कटघोरा से पहुंच सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ का गोल्डन आईलैंड सैलानियों के लिए एक पिकनिक स्थल के रूप में फेमस है. यहां की हरियाली, सुंदर वन और छोटे-छोटे पहाड़ खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. यहां लोग वेडिंग शूट के लिए भी पहुंचते हैं।
अगर आप लक्षद्वीप नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ के गोल्डन आईलैंड में अपने दोस्तों या फैमिली के साथ जा सकते हैं. यहां का नजारा देख दिल खुश हो जाएगा।