धमतरी के गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को 1400 क्यूसेक पानी छोड़कर सफल ट्रायल किया गया। गंगरेल बांध 84% भर चुका है और जल्द ही ओवरफ्लो हो सकता है। मुरूमसिल्ली और दुधावा बांधों में भी जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि सोंढूर बांध अपनी क्षमता के 71% तक भर चुका है। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गंगरेल बांध के सभी 14 गेट 2 अगस्त को शाम 6 बजकर 58 मिनट में खोले गए। यहां से 1400 क्यूसेक पानी बहाकर ट्रायल किया गया, जिसे देखने के लिए गेट क्षेत्र में सैलानियों की भीड़ रही। हालांकि ट्रायल के कुछ समय बाद गंगरेल बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए है।