रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते सात महीनों में रायपुर विमानतल से 14 लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानतल में हवाई यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है।हवाई यात्रियों को अगस्त महीने से नई सौगात मिलने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए नई उड़ान शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज की यह उड़ान नानस्टॉप होगी और काफी समय से इस फ्लाइट को शुरू करने की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह से रायपुर से प्रयागराज की इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन में रायपुर से जयपुर के लिए भी नई फ्लाइट की सौगात मिल सकतीहै।