25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
8 अक्टूबर को होगा समापन
रायगढ़, 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में 05 से 08 अक्टूबर तक हो रहा है जिसमें राज्य के 5 संभाग के चयनित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन व्हॉली बॉल बालक के फाइनल मैच में बस्तर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं बिलासपुर ने द्वितीय एवं रायपुर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार व्हॉली बॉल बालिका के फाइनल मैच में बस्तर प्रथम स्थान रही। वहीं दुर्ग-द्वितीय एवं बिलासपुर-तृतीय स्थान पर रही। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्रिकेट में रायपुर-प्रथम, सरगुजा-द्वितीय एवं बिलासपुर तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम स्थान पर रहा। वहीं दुर्ग-द्वितीय एवं बिलासपुर तृतीय एवं बालिका में बस्तर-प्रथम, बिलासपुर-द्वितीय एवं दुर्ग तृतीय स्थान पर जीत पाकर नेशन शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चयन लिए अपना नाम दावेदारी किया।
समापन कार्यक्रम 8 अक्टूबर को
25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में होगा। इस अवसर पर सेन्ट जेवियर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।