रायगढ़/ राज्य शासन के निर्देशानुसार ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत ‘मिलकर चलें, मिलकर बदलें’ थीम पर जिला पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती लक्ष्मी पटेल एवं जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली राय उपस्थित रहीं।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि शिविर में महिला स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, जीवनशैली गैर संचारी रोग एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कर एनीमिया की पहचान की गई तथा आवश्यकतानुसार आयरन और विटामिन सप्लीमेंट्स वितरित किए गए एवं संतुलित आहार अपनाने हेतु परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया। आयोजन को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस दौरान शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का भी पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सिकल सेल, एनीमिया जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की गई और आवश्यक दवाएं व परामर्श प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सोनाली मेश्राम द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप पटेल, डॉ. ऋतंभरा पटेल, सुपरवाइजर श्रीमती श्यामली बैनर्जी, स्टाफ नर्स श्रीमती रजनी डनसेना, फार्मासिस्ट श्री महेन्द्र कुमार, लैब टेक्नीशियन श्री विकास पटेल व श्री आकाश पटेल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
