विधानसभा अध्यक्ष Dr Raman Singh ने इस सत्र को अहम करार देते हुए कहा कि सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी ।
बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले Dr.Raman Singh ने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था. हमारा प्रयास है कि CG Vidhan Sabha भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगा. CG Vidhan Sabha को paperless बनाया जाएगा । इससे सदन का कामकाज सरल होगा. उन्होंने इसके साथ कहा कि छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की शुरुआत 5 FEB को पूर्वान्ह 11.05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी । Rajyapal के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सभा में 7 और 8 FEB को चर्चा होगी। 9 FEB को अपरान्हः 12.30 बजे Finance Minister OP Choudhary वर्ष 2024-2025 के आय व्ययक का उपस्थापन करेंगे ।
12 और 13 FEB को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी. 14 से 26 FEB तक सभा में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. आय-व्ययक की मांगो से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा एवं पारण के लिए 27 FEB की तिथि निर्धारित की गई है।
सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ राजीम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक और छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे. सत्र के लिए 4 FEB तक विधायकों से 2335 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 1162 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 1173 है ।
इसके साथ विधायकों से कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 10 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना, अशासकीय संकल्प की पांच सूचनायें प्राप्त हुई हैं. बजट सत्र के लिए अभी तक शून्यकाल की 06 सूचनायें एवं याचिका की 10 सूचनायें भी प्राप्त हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *