छत्तीसगढ़ में 8 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन: मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव IG रैंक में हुए प्रमोट, 3 बने DIG और 2 को मिला सलेक्शन ग्रेड।
मंत्रालय में आज चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (Departmental promotion committee) की बैठक में इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर निर्णय लिया गया और खबर है कि जल्द ही प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ में 8 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन: मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव IG रैंक में हुए प्रमोट, 3 बने DIG और 2 को मिला सलेक्शन ग्रेड
मंत्रालय में आज Chief Secrets Amitabh Jain की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (Departmental promotion committee) की बैठक में इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर निर्णय लिया गया और खबर है कि जल्द ही प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि, जनवरी महीने की शुरुआत में बड़ी संख्या में IAS अधिकारीयों का प्रमोशन किया गया था, लेकिन IPS अधिकारीयों को पदोन्नति नहीं मिली थी।
आज मंत्रालय में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (Departmental Promotion Committee) की बैठक में आखिरकार 8 IPS अधिकारीयों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारीयों में 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के तीन और 2011 बैच के दो IPS का नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि 2006 बैच आईजी, 2010 बैच डीआईजी और 2011 बैच को सलेक्शन ग्रेड देने का प्रस्ताव था. चूकि इन अफसरों के खिलाफ कोई प्रकरण नहीं था, लिहाजा डीपीसी ने सभी के नामों पर मुहर लगा दी है.

इन अधिकारीयों की पदोन्नत्ति पर DPC ने लगाई मुहर ।
2006 बैच के IPS Mayank Shrivastav, R N Das और B S Dhruv को DIG से प्रमोट कर IG बनाया गया है।
2010 बैच के IPS Abhishek Meena, Sadanand और Girjashanker Jaiswal को DIG के पद पर प्रमोट कीया गया है।
2011 बैच के IPS Santosh Singh और Indra Kalyan को सलेक्शन ग्रेड पर प्रमोट किया गया है।
इन अधिकारीयों का पदनाम बदलकर अब SSP हो जाएगा.
बता दें कि, इस बार ADG प्रमोशन के लिए कोई IPS पात्र नहीं था, इसलिए ADG पद पर किसी को प्रमोट नहीं किया जा सका। प्रमोशन के लिए इन 8 IPS अधिकारीयों के नामों पर विभागीय प्रमोशन कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद अब अनुमोदन के लिए नोटशीट मुख्यमंत्री के पास जाएगी. जिसके बाद इसका आधिकारिक आदेश जारी होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *