स्कूटी की डिक्की में छिपाया 32 पाव देशी और अंग्रेजी शराब के साथ स्कुटी जब्त, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़, । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कल लगातार कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्कुटी पर शराब तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला कल रात की है, जब कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल और उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की एक्टिवा में अवैध शराब लेकर तेज रफ्तार में कोतरारोड की ओर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्टेशन चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका और चालक को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल शर्मा (34) निवासी कोतरारोड, सिटी हॉस्पिटल के सामने गली के रूप में हुई है। स्थायी पता स्टेशन रोड, खरसिया वार्ड नंबर 10, जिला रायगढ़ के रूप में हुआ। पुलिस ने गवाहों के समक्ष आरोपी और उसके वाहन की तलाशी ली, जिसमें स्कूटी की डिक्की से कुल 5.760 बल्क लीटर शराब बरामद हुई। इसमें 10 पाव देसी मदिरा प्लेन, 18 पाव देसी मदिरा मसाला और 4 पाव बैगपाइपर व्हिस्की अंग्रेजी शराब शामिल थी। जब्त शराब की कुल कीमत ₹3,720 आंकी गई, जबकि परिवहन में इस्तेमाल काले रंग की एक्टिवा (सीजी 13 एएन 0209) की कीमत ₹40,000 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे कोतवाली थाना लाया गया, जहां से उसे आज रिमांड पर भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, हेड कांस्टेबल श्रीराम साहू, कांस्टेबल उत्तम सारथी और मनोज पटनायक की अहम भूमिका रही। शहर में अवैध शराब के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *