Rabbit R-1 और Humane AI Pin से पर्दा उठाया जा चुका है. ये दोनों ही AI मिनी डिवाइस हैं. Rabbit R-1 को हाल ही में CES 2024 में लॉन्च किया जा चुका है. इसमें रोटेटिंग बटन के साथ रोटेटिंग कैमरा भी दिया है. साथ ही इसमें एक छोटी स्क्रीन भी मिलती है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होगी. आइए इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
आज हम आपको दो ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी को कम कर सकते हैं. अगर यह बजट सेगमेंट में लॉन्च होते हैं तो यह मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती दे सकते हैं.
दरअसल, हाल ही में आयोजित CES 2024 के दौरान कई प्रोडक्ट लॉन्च हुए थे, जिसमें Rabbit R-1 का नाम भी शामिल था. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसके प्री ऑर्डर का ऐलान किया. एक दिन के अंदर ही कंपनी के 10 हजार यूनिट्स प्री-ऑर्डर बुक हो गए. अब सवाल आता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है ? आइए जानते हैं इसके बारे में l
(Rabbit R-1 के फीचर्स )
Rabbit R-1 की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन के कई फीचर्स को इस एक डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे. इस डिवाइस में 2.88 Inch का टच स्क्रीन दिया है. साथ ही एक रोटेटिंग कैमरा है. इसमें एक रोटेटिंग बटन भी है, जो इस डिवाइस के इंटरफेस को कंट्रोल करने का फीचर देता है.
यह डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होकर काम करता है. इसमें अलग से कोई ऐप नहीं मिलता है. यह एक तरह से मोबाइल के असिस्टेंड के रूप में काम करेगा. फोन में मौजूद स्पेशल ऐप को एक्टीवेट और यूज़ करने के लिए, इस डिवाइस को ट्रेन कर सकते हैं. इसकी मदद से सेल्फी, वीडियो कॉल और फोटोग्राफी आदि भी कर सकते हैं. हालांकि ऐप आने के बाद यह मोबाइल की भी बराबरी कर सकेगा.