छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 450 करोड़ के परिवहन घोटाला मामले में कोल लेवी वसूली और 6000 करोड़ के शराब घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री, विधायक और अफसरों के खिलाफ ईडी ने गुरुवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो में एफआईआर दर्ज कराई है।
(Names)
सूत्रों के मुताबिक जो नाम सामने आए हैं उनमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत, पूर्व विधायक, यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, रानू साहू, समीर बिश्नोई, अनिल टुटेजा, सौम्या चौरसिया, यश टुटेजा के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, इदरीश गांधी, पूर्व सीएम के मित्र विजय भाटिया का नाम भी नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *