सड़क दुर्घटनाएं रोकने रायपुर नगरपालिक निगम एवं यातायात विभाग का प्रयोग
रायपुर राजधानी में अब रॉन्ग साइड में गए वाहनों के टायरों की अब खैर नहीं …नुकिलों लोहे के कांटों से होगा वह पंचर। दरअसल रायपुर में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को रोकने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रांग साइड में वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से टायर किलर लगाया जा रहा है। टायर किलर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि रांग साइड न चलें, आगे टायर किलर है।
सभी वन वे मार्ग में लगेगा
नगरपालिक निगम द्वारा यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर फिलहाल शहर के 3 स्थानों- रिंग रोड क्रमांक 1 काके दी हट्टी के बाजू में, एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड और गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद सभी वन वे मार्ग में यह टायर किलर लगवाया जाएगा।
इसलिए इसकी जरूरत पड़ी
गौरतलब है कि राजधानी में विपरीत दिशा में वाहन चलाने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ज्यादातर मार्गों व चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर यातायात पुलिस द्वारा केवल खानापूर्ति की जाती है। कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और वन-वे मार्गों पर भी यातायात पुलिस के जवान तैनात नहीं रहते हैं, जिसके चलते वाहन चालक बेखौफ होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।