Fake SBI Branch: पुलिस की पूछताछ में ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि नौकरी के लिए उनके पास नियुक्ति पत्र है। उन्हें बैंक में कैसे काम करना है, यह सिखाने के लिए छपोरा के फर्जी ब्रांच में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। लेकिन बैंक का सेटअप बिल्कुल एबीआई की तरह बनाया गया था।छत्तीसगढ़ के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में बीते दिनों एसबीआई की फर्जी ब्रांच खोलने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पता चला कि इस शाखा में किसी भी ग्रामीण के रुपये जमा नहीं किए जाते हैं। बेरोजगार युवकों को एसबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के लिए फर्जी ब्रांच खोली गई थी।