हादसा रात 12.30 बजे के करीब हुआ। माना जा रहा है कि कार के ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई और सामने वाली लेन में आ गई, जहां बस से टक्कर हो गई।उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक कार से टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे से नीचे गड्ढे में उतर गई। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 45 घायल हैं।