रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में निगरानी टीम ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और वस्तुएं जब्त की है। शुक्रवार को अधिकारियों ने इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक 25 करोड़ 8 लाख रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुओं की जब्ती की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों ने निगरानी के दौरान 28 मार्च तक 5 करोड़ 28 लाख रुपए की नकद धनराशि जब्त की। इस दौरान 17311 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी मूल्य 41 लाख रुपए है। अधिकारियों के अनुसार, सघन जांच अभियान के दौरान एक करोड़ 48 लाख रुपए कीमत के 784 किलोग्राम मादक पदार्थ और 94 लाख रुपए कीमत के 23 किलोग्राम के मूल्यवान आभूषण भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, 16 लाख 96 हजार रुपए की अन्य मूल्यवान सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।