2024 के लोकसभा चुनाव में, रायपुर उत्तर (क्र.50) के सभी पोलिंग बूथों में मतदान का कार्य महिला अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपा गया। इसे “महिला संगवारी” का नाम दिया गया था। यह छत्तीसगढ़ का इतिहासिक कदम है, जब पहली बार किसी जिले में एक विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर महिलाओं को मतदान का कार्य सौंपा गया। इस पहल को निर्वाचन आयोग ने भी सराहा है। विधानसभा चुनाव में महिलाओं के सफल कार्यप्रणाली के बाद, अब लोकसभा चुनाव में भी यह कदम अपनाया गया है।