यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने छात्रों को सचेत करते हुए इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, एग्रीकल्चरल जैसे करीब 16 विषयों के ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए मना किया है। इसके साथ ही यूजीसी ने आनलाइन दाखिला लेने के अयोग्य संस्थानों की सूची जारी की है, जिसमें नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज पेरियार और श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं।

UGC ने छात्रों को सलाह दी है:

  • इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, एग्रीकल्चरल जैसे 16 विषयों के ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिला न लें।
  • आनलाइन या ओपन माध्यम से किसी भी तरह के कोर्स में दाखिला लेने से पहले UGC की वेबसाइट पर जांच-परख कर लें।
  • केवल UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही दाखिला लें।

UGC ने वेबसाइट पर अपलोड की है:

  • मान्य उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची जो ऑनलाइन कोर्स संचालित करते हैं।
  • इन संस्थानों द्वारा संचालित मान्य ऑनलाइन कोर्सों का पूरा ब्यौरा।

UGC ने जिन 16 विषयों से जुड़े Online Courses में admission न लेने को कहा है, उनमें:

  • इंजीनियरिंग
  • मेडिकल
  • फिजियोथेरेपी
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • फार्मेसी
  • नर्सिंग
  • डेंटल
  • एग्रीकल्चर
  • लॉ
  • आर्किटेक्चर
  • हॉर्टिकल्चर
  • होटल मैनेजमेंट
  • कैटरिंग टेक्नोलॉजी
  • एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट
  • विजुअल आर्ट
  • स्पोर्ट्स और एविएशन

UGC ने यह कदम छात्रों को फर्जी तरीके से संचालित हो रहे Online या Open Courses के जाल से बचाने के लिए उठाया है।

यह सलाह दी जाती है कि छात्र UGC की वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद ही किसी भी Online Course में दाखिला लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *