Site icon दो कदम आगे

UGC ने 16 विषयों के Online Course में दाखिला न लेने की दी सलाह, UGC ने वेबसाइट पर अपलोड की है अयोग्य संस्थानों की सूची।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने छात्रों को सचेत करते हुए इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, एग्रीकल्चरल जैसे करीब 16 विषयों के ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए मना किया है। इसके साथ ही यूजीसी ने आनलाइन दाखिला लेने के अयोग्य संस्थानों की सूची जारी की है, जिसमें नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज पेरियार और श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय शामिल हैं।

UGC ने छात्रों को सलाह दी है:

UGC ने वेबसाइट पर अपलोड की है:

UGC ने जिन 16 विषयों से जुड़े Online Courses में admission न लेने को कहा है, उनमें:

UGC ने यह कदम छात्रों को फर्जी तरीके से संचालित हो रहे Online या Open Courses के जाल से बचाने के लिए उठाया है।

यह सलाह दी जाती है कि छात्र UGC की वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद ही किसी भी Online Course में दाखिला लें।

Exit mobile version