MBBS के सीट बेहद कम है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए आवेदनों की संख्या 25 लाख पर हो गई है ।
पीछलें वर्ष नीट के लिए 20.87 लाख आवेदन आए थे यानी इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट गया । जबकि प्रदेश में MBBS की सीट सीमित है।
9 मार्च 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि थी । वर्तमान में MBBS के सिर्फ 108940 सेट्स हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेजेस हैं। सबसे ज्यादा MBBS की सीट 11745 कर्नाटक में है।
नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। NEET के जरिए देश के तमाम मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS , BSMS, BAMS, BHMS, BUMS, BPT और अन्य अन्य विभिन्न अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला होता है।
इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के लिए भी अभ्यर्थी NEET UG परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विसेज हॉस्पिटल के B.Sc Nursing कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अलावा छत्तीसगढ़ में तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है । रिम्स मेडिकल कॉलेज , बालाजी मेडिकल कॉलेज और शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ।
पूरे भारतवर्ष में सबसे कम फीस प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छत्तीसगढ़ में है ।
NEET मे
470 मार्क्स से अपर पाने वाले स्टूडेंट्स को CG में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मे दाखिला मिलता है।
