रायगढ़:- शहर विकास में योगदान देने का दायित्व उद्योगों का है लेकिन जिंदल समूह ने इस दायित्व का निर्वहन नहीं किया यही वजह है कि शहर सरकार ने लिया नगर हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जिंदल का नामकरण निरस्त कर दिया। यादव समाज ने मीडिया को दिए बयान में आज शहर सरकार को बधाई देने महापौर का पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया।
यादव समाज में आश्चर्य जताते हुए कहा ऐसे पुलिया सड़क का रख रखाव नहीं किया गया जिसका नामकरण उनके माता पिता के नाम से है। शहर सरकार ने इस हेतु आग्रह किए जाने के बाद भी इसका रखरखाव नहीं किया गया जिंदल प्रबंधन को अपने हठधर्मी कर्मचारियों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि जन हित से जुड़े मुद्दों पर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो। उद्योगपति नवीन जिंदल में सार्वजनिक रूप से कहा है कि रायगढ़ उनकी कर्मभूमि है और कर्मभूमि के प्रति ऐसा उदासीन रवैए से शहर वासी आहत है।
ज्ञात हो कि पुल एवं मार्ग के रखरखाव हेतु नगर निगम द्वारा जिंदल प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया गया था, किंतु उनकी ओर से किसी भी प्रकार की मरम्मत या रखरखाव नहीं कराया गया। परिणामस्वरूप, मंगलवार को आयोजित सामान्य सभा में दोनों ही स्थानों के नामकरण को निरस्त करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।

यादव समाज के सदस्यों ने इस निर्णय को नगर के स्वाभिमान एवं जनहित में लिया गया ऐतिहासिक कदम बताया।

इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस. डी. यादव, जिला अध्यक्ष रायगढ़ जयकिशन यादव, जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू यादव, सदस्य हीरा लाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव एवं तेजू यादव की मौजूदगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *