रायगढ़, । नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल तथा साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश पर तमनार पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी करूणाधर यादव को गिरफ्तार किया है।

  जानकारी के अनुसार आरोपी करूणाधर यादव अपने रिश्ते के जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम लारीपानी (थाना लैलूंगा), के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय था। वह तमनार क्षेत्र के अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था।

   इससे पहले 29 सितंबर को मुखबिर सूचना पर तमनार पुलिस ने हिंझर तिराहा के पास दबिश देकर मोटरसाइकिल में नशीली दवाएं ले जा रहे आरोपियों *ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया* को पकड़ा था। उनके कब्जे से
  • 25 नग कोरेक्स सिरप (100ml) — कीमत ₹5,375
  • 8 नग स्पास्मो टेबलेट — कीमत ₹264
  • एक वीवो मोबाइल — कीमत ₹10,000
  • मोटरसाइकिल — कीमत ₹90,000
    कुल ₹1,05,639 की सामग्री जब्त की गई थी। आरोपियों के विरुद्ध थाना तमनार में अपराध क्रमांक 222/2025, धारा 21(c) NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पूछताछ में आरोपी सुशील राठिया ने बताया था कि उन्हें नशीली दवाएं करूणाधर यादव सप्लाई करता है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी करूणाधर यादव की लगातार तलाश कर मुखबिर लगाई हुई थी। आज आरोपी ग्राम केनापारा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मोबाइल फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर कोडीन युक्त सिरप बेचता था और भुगतान ऑनलाइन प्राप्त करता था। आरोपी करुणाधर यादव पिता बीनुधर यादव 19 साल को अपराध क्रमांक 222/2025 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। विदित हो कि 2 अक्टूबर को पूर्व लैलूंगा पुलिस ने भी ग्राम लारीपानी में आरोपी करूणाधर यादव के जीजा धनुर्जय यादव के घर पर दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की थीं तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर NDPS Act की कार्रवाई में जेल भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *