Site icon दो कदम आगे

तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई — कोडीन युक्त सिरप और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, । नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल तथा साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश पर तमनार पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी करूणाधर यादव को गिरफ्तार किया है।

  जानकारी के अनुसार आरोपी करूणाधर यादव अपने रिश्ते के जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम लारीपानी (थाना लैलूंगा), के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय था। वह तमनार क्षेत्र के अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था।

   इससे पहले 29 सितंबर को मुखबिर सूचना पर तमनार पुलिस ने हिंझर तिराहा के पास दबिश देकर मोटरसाइकिल में नशीली दवाएं ले जा रहे आरोपियों *ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया* को पकड़ा था। उनके कब्जे से
Exit mobile version