तकनीकी नवाचार और नागरिक सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन

रायगढ़, भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय डाक सप्ताह इस वर्ष भी 10 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। रायगढ़ डाक संभाग द्वारा इस सप्ताह के अंतर्गत डिजिटल इंडिया से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में विभिन्न रचनात्मक और जनसेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य है -जनसेवा, पारदर्शिता, तकनीकी नवाचार, वित्तीय सशक्तिकरण और नागरिक केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देना। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कई जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, शिविर और संवाद सत्र आयोजित किए जा रहे है। जिसमें पहले दिन 6 अक्टूबर को डाकघरों में नई तकनीकों पर आधारित क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी एनेबलमेंट से संबंधित इन्फोग्राफिक्स साझा किए गए। साथ ही, ग्राहकों एवं कर्मचारियों के अनुभवों पर आधारित विशेष वीडियो श्रृंखला भी जारी की गई। इसी तरह आज 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस मनाया गया। जिसमें रायगढ़ संभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य डाक वित्तीय योजनाओं पर केंद्रित जनजागरूकता शिविर लगाया गया। जहां डाक चौपाल का आयोजन हुआ। वहीं प्रेरक मानवीय कहानियों और वित्तीय समावेशन से संबंधित इन्फोग्राफिक्स का प्रदर्शन किया गया।
8 अक्टूबर को फिलेटली एवं नागरिक केंद्रित सेवाएं दिवस के रुप में मनाया जाएगा। जिसमें डाक विभाग की विरासत को दर्शाते हुए स्कूली छात्रों के लिए डाकघर भ्रमण, क्विज प्रतियोगिता, और ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। साथ ही, चयनित विद्यालयों में आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इसी तरह 9 अक्टूबर विश्व डाक दिवस पर सभी डाकघरों में पोस्टर और बैनर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिससे डाक विभाग की ऐतिहासिक यात्रा और वर्तमान नवाचारों की जानकारी आमजन तक पहुंचे। साथ ही 10 अक्टूबर को समापन दिवस को ग्राहक सेवा को समर्पित किया जाएगा। इस दिन संतुष्ट ग्राहकों की सफलता की कहानियां साझा की जाएंगी। डाककर्मियों में व्यवहार सुधार और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेस मीटिंग एवं चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे। रायगढ़ डाक संभाग ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से डाक सेवाओं की नवीनता, पारदर्शिता और तकनीकी पहल को आम लोगों तक पहुंचाकर डाक विभाग को जनजीवन से और अधिक जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *