रायपुर / नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत मिठाई दुकानों, किराना एवं फल दुकानों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने संकलित किए गए हैं।

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. देवांगन, प्रशांत कुमार तिवारी एवं विभागीय टीम द्वारा बीते दिनों कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इनमें मेसर्स सोमेश किराना एण्ड जनरल स्टोर सरगावा से सरसों तेल, मेसर्स गीता ट्रेडर्स गोधनपुर से साबूदाना एवं पतंजली दलिया, मेसर्स राज फ्लोर मिल अंबिकापुर से सिंघाड़ा आटा एवं बेसन, मेसर्स ललन बेवरेजेस सीतापुर से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर, मेसर्स रमेश बेवरेजेस सीतापुर से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर तथा मेसर्स पवन एजेंसी अंबिकापुर से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर के नमूने शामिल हैं।

सभी संकलित नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा नियम- विनियम 2011 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन (मोबाइल वैन) के माध्यम से विगत दो दिनों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खाद्य प्रतिष्ठानों का मौके पर परीक्षण किया गया। विभाग का यह निरीक्षण एवं जांच अभियान त्योहारों के दौरान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *