bharti news के संवाददाता राजेश के द्वारा DME Commissioner Sir से दूरभाष पर चर्चा होने के उपरांत commissioner sir ने आश्वस्त किया है कि बीएससी नर्सिंग में 19 तारीख से जो ऑनलाइन पोर्टल चालू हुआ है उसमें ST,SC,OBC को कास्ट का बेनिफिट मिलेगा ST ,SC, OBC छात्र जो इंग्लिश में उत्तीर्ण है और फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायो विषय को मिलाकर 45% से कम है फॉर्म भर सकते हैं उनका एडमिशन माना जाएगा।