रायगढ- जिले में पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। भूपदेवपुर थाना पुलिस ने दूसरे दिन भी दबिश देकर शराब परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम जबलपुर से पैदल शराब लेकर सिंघनपुर की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने सिंघनपुर चौक पर घेराबंदी की और एक संदेही को पकड़ लिया। उसके थैले से 8 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम यादव प्रसाद डनसेना उर्फ दिगम्बर पिता पतिराम डनसेना उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम जबलपुर थाना भूपदेवपुर बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय नाग, प्रधान आरक्षक संजय भूषण तिर्की, सत्यम पटेल और आरक्षक बोधराम सिदार शामिल थे।
इधर तमनार थाना पुलिस ने भी ग्राम महलोई झारेन केंदु में छापा मारकर अवैध शराब पकड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम को सूचना मिली थी कि सुनील प्रजा अपने घर में शराब बिक्री कर रहा है। दबिश में आरोपी सुनील प्रजा पिता बनमाली प्रजा उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमत लगभग दो हजार रुपए जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस रेड में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उषारानी तिर्की और आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *