रायगढ़ – नित प्रतिदिन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैरियर एडूकॉम एकेडेमी रायपुर के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कॉलेज के सुसज्जित भवन मल्टीपरपस हॉल में किया गया। सात दिवस तक चलनेवाली इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार अग्रवाल ( डायरेक्टर ) , श्रीमती सुमन अग्रवाल (प्रशासनिक विभाग) श्री एन आर प्रधान ( सेवानिवृत शिक्षक) श्रीमती कदंब त्रिपाठी (प्राचार्य जीएनएम) श्रीमती दिव्या मित्रा (प्राचार्य) नर्सिंग कॉलेज , श्री शंभु खम्हारी ( प्राचार्य) फार्मेसी कॉलेज श्री दीपक प्रधान (उपप्राचार्य) फार्मेसी कॉलेज के गरिमामय उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत नित्य प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मंच पर आसीन मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार अग्रवाल सर ने विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन को लेकर सभी को धन्यवाद देते हुए मां और बच्चे के स्तनपान के विषय पर अपने वक्तव्य रखें । विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में जनजागरूकता लाने हेतु एकांकी भी प्रस्तुत किए गए जो की शिशु के लिए मां के द्वारा स्तनपान के संबंध में वर्णन किए गए थे वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत ,भाषण के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान किए गए। इस संदर्भ में पूर्व दिवस में विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली,पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया जो कि सफल रहा । ग्राम पंचायत कोतरलिया के आंगनवाड़ी केंद्र में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व स्तनपान के अंतिम दिवस पर गांव के माताओ को आमंत्रित कर इस विषय मे कई जानकारियां दिए जिसमें उन्होंने बच्चों को कैसे स्तनपान करते हैं ,मां का दूध बच्चे के लिए कितने आवश्यक है । सभी को एकांकी के द्वारा बताए गए । अंत में आगनवाड़ी के दीदी ने इस कार्यक्रम को लेकर सराहनीय बताते हुए धन्यवाद दिए । समापन सत्र में मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए । कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन हेमा पटेल एवं दीपिका बघेल के द्वारा संचालित किया गया । सात दिन तक चलने वाली इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के सर्व प्राध्यापकों का जिसमे श्रीमती हेमलता गुप्ता, ममता जागड़े , एरिका लकड़ा, रेणु पटेल, प्रीतिआरमेर,सुमन एक्का, कविता बघेल,अभिनव सर, शिल्पा लकड़ा, सुनंदा चौहान, सुमित लकड़ा, तुषार सर, प्रिंस सर, नीतू पटेल, संतोषी शर्मा, भूपेंद्र खूंटे, शारदा सिंह एवं समस्त विद्यार्थियों के शत प्रतिशत उपस्थिति व सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *