लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अभिनव पहल

रायगढ़ – – सामाजिक क्लब में आपसी सामंजस्य और मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉयंस क्लब प्राइड ने विगत 22 जुलाई को होटल ट्रिनिटी में क्लब प्रेसिडेंट पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में व मुख्य अतिथि
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन श्रीमती रेखा महमिया, बटालियन एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे व पीकेएस प्रोडक्शन डायरेक्टर पवन सिंह के विशेष आतिथ्य में बेहद खुशनुमा माहौल में सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया। वहीं अतिथियों का अध्यक्ष पूनम सिंह व सचिव डॉ नेहा अग्रवाल व ने गुल से आत्मीय सम्मान किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए सभी क्लब मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया।

विविध हुआ आयोजन – – रंगीला सावन मिलन समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए सभी क्लब मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं  हौजी, गेम्स और रैम्प वॉक प्रतियोगिता ने सबका दिल जीत लिया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

रानू पटेल बनीं सावन क्वीन – – मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत  सावन क्वीन प्रतियोगिता में 5 विशेष सब-टाइटल दिए गए।जिसमें मिसेज एलिगेंट प्रिया गौर,
मिसेज ट्रडिशनल सुरेंद्र घई, मिसेज रैंप वॉकर रीतू तायल
मिसेज मार्डन डॉ सविता साव, मिसेज स्माइल अंजू भारती रहीं व  सावन क्वीन विनर्स में फर्स्ट प्राइज रानू पटेल सेकंड प्राइज लता डोरा, थर्ड प्राइज ममता सांवडिया को मिला। वहीं सभी सदस्यों को गिफ्ट हैम्पर दिए गए जो पीकेएस प्रोडक्शन (पूनम सिंह) ने स्पॉन्सर किए। इसी तरह सावन क्वीन के लिए गिफ्ट Rama Aesthetics (Dr. Neha Agrawal) और Slash & Crown द्वारा दिए गए, जिसे डॉ स्नेहा चेतवानी Sneha  – Skinova ने स्पॉन्सर किया।वहीं रंगीला सावन समारोह के पूरे आयोजन में खूब मस्ती, रंग और उमंग का माहौल बना रहा। सावन के खूबसूरत पल को क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर एक दूजे के लिए यादगार पल बनाया। वहीं आयोजन को सफल व भव्यता देने में लॉयंस क्लब प्राइड के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *