ग्राम पंचायत महापल्ली में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया । फाइनल मैच खुरुशलेंगा व सांकरा के मध्य खेला गया, जिसमे खुरुशलेंगा की टीम ने सांकरा को 13 रनो को हरा कर विजेता ट्रॉफी व 50001 रुपए नगद राशि पर कब्जा किया।

वही उपविजेता टीम सांकरा को ट्रॉफी एवम 25001 रुपए से पुरुषकृत किया गया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज के रूप में खुरुशलेंगा के स्टार ऑलराउंडर सुनील मराठा को चुना गया वही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सांकरा टीम के नामी खिलाड़ी कैलाश प्रधान
और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुनील मराठा को चुना गया।

मुख्य अथिति जनपद पंचायत अध्यक्ष सुजाता सुकलाल चौहान ने कहा ऐसे खेल का आयोजन हमारे खिलाड़ीयो के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहे है।

साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत महापाल्ली के सरपंच श्रीमती तपस्वनी राजेश किसान , जनपद सदस्य श्रीमती कुमोदनी छबीलाल गुप्ता, जनपद सदस्य श्री राजीव लोचन बेहरा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महापल्ली के ब्रांच मैनेजर संजय इक्का, सरपंच ग्राम पंचायत साल्हेओना श्री संतराम सिदार, श्री मंजुल दीक्षित और महापल्ली के पंच श्रीमती लक्ष्मी मेहर , कुंद कुंवर पटेल, गीता मिंज और पंकजनी गुप्ता शामिल रहे । एवम विशेष सहयोगी राजकुमार साहू, मनोज पंडा, गोलू अग्रवाल, वीरेंद्र पटेल , सनी चंदेल पतरापाली और कमलकिशोर अग्रवाल का योगदान रहा ।

आयोजन की अध्यक्षता उपसरपंच श्री विजय यादव एवम ब्रदर्स 11 महापल्ली की पूरी टीम ने कुशल पूर्वक आयोजन का नेतृत्व किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *