पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर,तमनार का समापन समारोह आज रविवार को गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। आज शिविर के अंतिम दिवस शिविरार्थी गायत्री यज्ञ में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गायत्री परिवार उपजोन समन्वयक श्री दानेश्वर शर्मा जी अपने साथियों सहित कोरबा से पधारे। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन द्वारा युवक युवतियां का मार्गदर्शन किया। इस दौरान 70 शिविरार्थियों ने गायत्री मंत्र से गुरु दीक्षा ग्रहण की। इस दौरान 13 से अधिक बाल संस्कार शालाएं चलाने का संकल्प लिया गया। 50 शिविरार्थियों ने मांसाहार त्याग का संकल्प लिया। इस दौरान शिविरार्थियों ने अपने पांच दिवस के अनुभव एवं उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी 145 शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के एवं सारंगढ़ जिले के समस्त ब्लॉकों से गायत्री परिजन सम्मिलित हुए। सभी वरिष्ठ गायत्री परिजनों का गायत्री मंत्र दुपट्टा द्वारा सम्मान किया गया। युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु टोली श्री चम्पेश्वर साहू जी के नेतृत्व में विगत 5 दिनों से रायपुर से तमनार आयी हुई थी।युवा शिविर आज की युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व को निखारने, उनके जीवन लक्ष्य एवं कैरियर को सफल बनाने और एवं उनको कुमार्ग से बचाए रखने हेतु गायत्री परिवार द्वारा चलाया जाने वाला एक अभिनव कार्यक्रम है। ऐसे आवासीय युवा शिविर में शिविरार्थी शिविर में ही रह कर गुरुकुल आश्रम जैसी व्यवस्था एवं अनुशासन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इस युवा शिविर में युवक युवतियों को जीवन लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र, तनाव प्रबंधन, बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि, स्वस्थ जीवन के सूत्र, ब्रह्मचर्य साधना, संस्कारों का विज्ञान, नशा मुक्ति, धन का अपवयय एवं फैशन परस्ती, स्वाध्याय, पर्यावरण, गायत्री महाविज्ञान बाल संस्कारशाला का प्रायोगिक प्रशिक्षण, ध्यान,योग एवं प्राणायाम आदि जीवन उपयोगी विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। यह जिला स्तरीय युवा शिविर विगत 21 मई से गायत्री शक्तिपीठ तमनार द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका आज 25 मई 2025 को अपरान्ह समापन समारोह आयोजित किया गया था जिसमें अश्वनी कुमार पटनायक मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ तमनार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए समस्त परिजनों कार्यकर्ताओ एवं शिविरार्थियों व उन सभी सहयोगियों जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *