छत्तीसगढ़ में IT की छापेमारी के बीच दुर्ग में एक कार से 2 करोड़ 64 लाख कैश बरामद हुआ है। कार के अंदर भारी मात्रा में कैश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए थे। पुलिस ने वाहन और कैश जब्त कर इसकी सूचना आईटी विभाग को दे दी ।
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी, कार में मिला 2.64 करोड़ कैश, पुलिस भी रह गई हैरान ।
लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान रुपयों से भरी एक कार पकड़ी है।
दरअसल, ये पूरा मामला थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र का है। दुर्ग SSP RAM GOPAL GARG ने जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये है। Durg Police द्वारा टीम गठित कर अवैध कारोबार पर लगातार नजर भी रखी जा रही है। इसी के तहत थाना भिलाई भट्ठी एवं ACCU की संयुक्त टीम को SBI BANK के पास सेक्टर-1 भिलाई में दो कार खडी होने व उसमें सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना मिली।
थाना भिलाई भट्ठी एवं ACCU की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर घेरीबंदी कर Breeza वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व Creta वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 में सवार तीन व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में संदिग्ध लोगों ने अपना नाम govind Chankrakar पिता स्व. Poonamlal Chandrakar उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई, Vishal Kumar Sahu पिता Ashok Sahu उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 7 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी, Pankaj Sao पिता स्व. Sunder Sao उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प-2 भिलाई थाना छावनी का होना बताये।
दोनों कार की तलाशी ली गई। जांच में Creta वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 की डिक्की से भारी मात्रा मे नगदी मिली। रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर कार सवारों के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों व्यक्तियों और वाहनो को भिलाई भट्ठी लाया गया। कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 Cr.PC के अंतर्गत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भिलाई भट्ठी पुलिस ने घटना के संबंध में आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।