अशरफ हुसैन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए महापौर

मिलर 11 बना सीजन 2 का विजेता

रायगढ़:- खेल से जीवन अनुशासित होता है महापौर जीवर्धन ने खेल को जीवन के लिए आवश्यक भी बताया। वे
अशरफ हुसैन मेमोरियल ओपन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दूसरे आयोजन का फाइनल मुकाबला मंगलवार को पॉलिटेक्निक ग्राउंड में बबलू इलेवन और मिलर इलेवन मध्य खेला गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, पार्षद पंकज कंकरवाल, मुक्तिनाथ प्रसाद, अजय मिश्रा, राजेंद्र ठाकुर, केशव जायसवाल, पदुमलाल प्रजा, गोकुलानंद पंडा, उमेश देवांगन शामिल हुए । महापौर जीवर्धन चौहान ने अच्छे आयोजन के लिए आयोजकों एवं समिति से जुड़े लोगो को बधाई देते हुए कहा आज का फाइनल मुलाबला बहुत ही रोमांचक रहा। मैच में या तो जीत होती है या फिर हराने वाले के लिए सिख होती है। खेल भावना की सराहना करते हुए जीवर्धन ने दोनो टीमों से जुड़े खिलाड़ियों को बधाई दी। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की महापौर के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा और पंकज कंकरवाल ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *