राम नाम महामन्त्र के जाप से जीवन मे सकारात्मकता व आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। पं मणिशंकर दुबे

करतला वनांचल क्षेत्र के ग्राम बेहरचुवां के सिध्देश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व में आयोजित पंच दिवसीय रामायण यज्ञ में पं मणिशंकर दुबे (बिलासपुर)द्वारा उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को राम नाम की महिमा का विवेचन करते हुए बतलाया गया कि राम नाम का जप करने से कई तरह के फ़ायदे होते हैं. यह हमारे जीवन में सकारात्मकता लाता है और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है. राम नाम को महामंत्र माना गया है. शास्त्रों के अनुसार हनुमान और भगवान शिव जी जैसे महान देवताओं ने भी भगवान राम के नाम का जाप किया है.भगवान श्री राम के नाम का जाप सही विधि और सच्ची श्रद्धा के साथ किया जाए, तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सुधार होते हैं. कई तरह की शारीरिक बीमारियों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सकारात्मकता आती है. इतना ही नहीं, राम नाम के जाप मात्र से ही कई अन्य दोषों से छुटकारा मिलता है और अध्यात्मिक लाभ मिलते हैं.सतयुग में तप से, त्रेता में यज्ञ से, द्वापर में दान से जो फल मिलता है, कलियुग में केवल ‘राम’ नाम स्मरण से ही उस फल की सहज प्राप्ति हो जाती है। ‘राम’ नाम के जप से ही जीव की जन्म जन्मांतर की समस्त आधि-व्याधि दूर हो जाती है और प्रभु शरण गति की प्राप्ति हो जाती है। दुबे जी ने अपने प्रवचन में लोगो के जीवन मे प्रेम और शान्ति सद्भाव के संचार के लिए उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य गतिविधियों की जानकारी दी गई लोगो को इससे जुड़कर अपना व समाज का कल्याण करने प्रेरित किया गया। संगीत मय रामायण कार्यक्रम में राजेश साहू,संजय साहू,केशव दास, ऋयांश,उत्तमदास,सन्तोष निषाद,रामलाल चौहान मण्डली द्वारा प्रस्तुति दी गई। सफल आयोजन हेतु जालिन्धर सिंह राठिया, अशोक श्रीवास्तव, होल सिंह यादव,बैगाराम जगत, शंकर निषाद,मोतीलाल ,रामलाल पटेल समिति सदस्यों व ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *