शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मनाए जाने वाला इस उत्सव के लिए बिलासपुर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मां दुर्गा का आगमन इस साल पालकी पर होगा। जाने क्या होगा इस प्रभाव…..ज्योतिष शास्त्र में माता रानी के वाहनों का अलग-अलग महत्व बताया गया है। नौ दिनों तक माता की उपासना करने वाले भक्तों पर मां दुर्गा इस बार विशेष कृपा बरसाएंगी। नवरात्र तीन अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी व्रत है। 12 अक्टूबर को दुर्गा नममी साथ ही विजयादशमी यानी दशहरा भी मनाया जाएगा दिन में 1:43 से 2:29 तक ।