शातिर ठग सोशल मीडिया प्लेटफार्म को साइबर ठगी के लिए टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया आईडी से प्रोफाइल फोटो व मोबाइल नंबर निकालकर लोगों को वीडियो कॉल कर रहे हैं। साइबर ठग महिलाएं या युवतियों की फोटो या वीडियो को दिखाकर चैटिंग करते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर अपराधी भी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं। ठगी के तरीकों में एक तरीका है सेक्सटॉर्शन का। युवा व बुजुर्ग लोगों को साइबर ठग युवती का फोटो या वीडियो दिखाकर आकर्षित करते हैं।