इजरायल ने रविवार सुबह दक्षिणी लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। हवा से सतह पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागी गईं। हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने भी लेबनान से इजरायल की ओर 150 से अधिक गोले दागे हैं। दोनों तरफ से हमले जारी हैं। इजरायल ने हिजबुल्लाह पर निशाना साधते हुए लेबनान में बड़ी एयर स्ट्राइक की है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल के 11 सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे थे। रविवार सुबह इजरायल ने इसका जवाब दिया।