रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए ट्रेनों में सीटों के रिजर्वेशन के लिए वेटिंग 100 के ऊपर पहुंच चुकी है। इधर रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब वेटिंग टिकट वाले रिजर्वेशन कोच में सवार नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उन्हें जनरल कोच में ही सफर करना होगा। रिजर्वेशन कोच में बिना कन्फर्म टिकट के मिलने पर जुर्माना भी लगेगा।रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें त्योहारी सीजन के चलते पूरी तरह से पैक हो चुकी हैं। खासकर 19 अगस्त को राखी पर्व के कारण लोगों ने एक महीने पहले ही उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा रखा है।
इसके चलते प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग 100 से 200 तक पहुंच गया है। त्योहारी सीजन में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों से 150 से 200 तक वेटिंग टिकट जारी किए जाते हैं। इस पर रोक लगाने के बजाय रेलवे जुर्माना वसूली पर ज्यादा जोर लगा रहा है।