रायगढ़ । बी.एस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ के द्वारा शहर के अग्रोहा धाम रायगढ़ में 20 सितंबर ओर 21 सितंबर को दो दिवसीय भव्य संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया जा रहा है। संतमत सत्संग में पूज्यपाद स्वामी श्री गंगाधरजी महाराज
महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम ऋषिकेश उत्तराखंड से, पूज्य स्वामी श्री शिवनारायण बाबा महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम धनबाद झारखंड से, पूज्य स्वामी श्री नरेशानंद बाबा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट, भागलपुर बिहार से पधार रहे है। साथ ही अन्य साधु महात्माओं का आगमन व प्रवचन होंगे। संतमत सत्संग के द्विदिवसीय आयोजन में महर्षि मेंही बाबा द्वारा जगत कल्याण हेतु दिए गए प्रवचनों को श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । महर्षि मेंही बाबा ने ईश्वर की एकता पर बल देते हुए बताया था कि राम, कृष्ण, शिव आदि विभिन्न नाम रूपों में एक ही ईश्वर है और सभी रूपों में उनका वास है । गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बाबा मेंही ने बताया है कि गुरु का मार्गदर्शन ही साधक को ज्ञान और मोक्ष प्राप्ति की ओर ले जाता है। दीर्घकाल तक सत्संग , भजन और ध्यान करने से
जीवन मुक्ति की दशा प्राप्त होती है । महर्षि मेंही बाबा ने बताया है कि संसार की भाग दौड़ में व्यक्ति बाहरी वस्तुओं के प्रलोभन में फंस कर रह जाता है , परन्तु वास्तविक ज्ञान और शांति तो अपने हो अंदर है जिसका अनुसंधान गुरु कृपा से होता है और संतों का सत्संग , भजन और ध्यान इसमें सहायता प्रदान करता है । इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए बी एस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड के परमानंद और आशीष अग्रवाल द्वारा संतमत सत्संग का विशाल और भव्य आयोजन किया जा रहा है । आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस अद्वितीय संतमत सत्संग का पूर्ण लाभ प्राप्त करने का सादर निवेदन किया है ।
