रायगढ़, / शासन के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर 2025 तक जिले में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वच्छता सेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं को व्यापक रूप से लोगों तक पहुँचाना है। इसी क्रम में बुधवार को रायगढ़ में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम रायगढ़ के महापौर श्री जीवर्धन चौहान एवं सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महापौर श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूर्यघर योजना आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे बिजली खर्च में बड़ी बचत संभव है। महापौर श्री चौहान ने नगरवासियों को इससे जुडऩे हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्युत विभाग रायगढ़ क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री मनीष तनेजा ने विस्तारपूर्वक योजना की जानकारी दी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लेने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया। लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। श्री श्लोक चौधरी ने बताया कि सौर ऊर्जा अपनाने के बाद उनका मासिक बिजली बिल 70 हजार रुपये से घटकर मात्र 15 से 20 हजार रुपये रह गया है। इसी तरह श्री राजेंद्र चौरसिया, श्री विकास पटेल, श्री बंटी चोपड़ा, श्री नरेंद्र पटेल एवं श्री राजेश भारद्वाज ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सोलर प्लांट लगाने से उनका बिजली बिल लगभग 80 प्रतिशत तक कम हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री गुंजन शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री राम कुमार राव, श्री फतेह राम नाग, श्री नरेंद्र नायक सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं सोलर वेंडर्स-श्री अभिनव शर्मा, श्री मयंक मिश्रा, श्री आनंद शर्मा, श्री विकास गुप्ता, श्री अनिल मालाकार, श्री नरेश पटेल और श्री नटवर जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने भागीदारी कर योजना की जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *