नलवा द्वारा जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक, प्रखर राजनीतिक, एवं समाज सेवक श्री ओम प्रकाश जिंदल जी “बाबू जी” के 95वें जन्म दिवस 7 अगस्त को फाउंडर्स डे (संस्थापक दिवस) के रुप में मनाया जाता है इस अवसर पर नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर एवं प्लांट हेड डां एसएस राठी जी द्वारा श्री बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें नलवा के अधिकारीगण, कर्मचारी एवं ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल के शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे।

श्री ओपी जिंदल जी “बाबू जी” के 95वें जन्मदिवस पर डायरेक्टर एवं प्लांट हेड डां. एसएस राठी जी ने वहां उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को उनकी प्रेरणादायक जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक ओम प्रकाश जिंदल जी “बाबू जी” का जन्म 7 अगस्त 1930 में हरियाणा राज्य के नलवा गांव (हिसार) में एक किसान परिवार में हुआ जिन्हें प्यार से “बाबूजी” के नाम से जाना जाता है, एक दूरदर्शी उद्योगपति, समाजसेवी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने न केवल जिंदल समूह की नींव रखी, बल्कि सामाजिक उत्थान और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया। ये योगदान “बाबूजी” के मूल्यों और उनके सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं। नलवा स्टील के कर्मचारी, स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारक इस दिन को उनके आदर्शों को याद करते हुए और उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर संस्थापक दिवस मना रहे हैं।
डां. एसएस राठी जी ने कहा, “बाबूजी” का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी दूरदर्शिता, मेहनत और समाज के प्रति उनके समर्पण ने जिंदल समूह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। संस्थापक दिवस के अवसर पर, हम उनके मूल्यों को जीवित रखने और उनके सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस दिन के उपलक्ष्य में, सयंत्र के आस पास के ग्रामवासीयों के लिये नलवा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं औषधी वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस अवसर पर समीपस्थ ग्राम के छात्रों को स्कुल पहुंचने में हो रही कठिनाई को दूर करते हुए नलवा द्वारा विशेष बस सुविधा प्रदान की गई जिससे छात्रों को विद्यालय आने जाने में सुगमता हो। श्री ओपी जिंदल जी “बाबू जी” के 95 जन्मदिवस पर डायरेक्टर एवं प्लांट हेड डां. एसएस राठी जी के द्वारा नलवा स्पेशल स्टील के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का पूजन किया गया।

ये सभी गतिविधियां स्व. श्री जिंदल के सामाजिक समावेश और सतत विकास के दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक कदम हैं। नलवा स्टील श्री ओम प्रकाश जिंदल “बाबूजी” के सपनों और आदर्शों को जीवित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और समाज के प्रति उनकी विरासत को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *