रायगढ़*- पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में रायगढ़ जिले के सभी थानों में प्रत्येक माह ग्राम कोटवारों की बैठक तथा थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट और समाजहित में प्रेरणादायक कार्य करने वाले नागरिकों, शिक्षकों, छात्रों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठकें ली गईं और प्रेरणास्पद योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
*थाना जूटमिल* में आयोजित कार्यक्रम के पहले चरण में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि वे अपने ग्राम के बीट पुलिस अधिकारियों से सतत संपर्क में रहें और किसी भी घटना-दुर्घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दें। साथ ही कोटवारों को नियमित रूप से थाना आने के लिए भी निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में समाजहित में योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इनमें प्राथमिक शाला संगीतराई के प्रधानपाठक श्री राम प्रसाद बेहरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला की भौतिक शास्त्र व्याख्याता नीलम तिवारी, उपस्वास्थ्य केन्द्र ननसिया की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जेनिफर जोसेफ, उपस्वास्थ्य केन्द्र तरकेला के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उमेश कुमार पटेल शामिल रहे।
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला की छात्रा स्वीटी गुप्ता (कक्षा 8वीं – 86%) एवं आत्मानंद स्कूल कोड़ातराई के छात्र रितेश पटेल (कक्षा 10वीं – 85%) को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही ग्राम भाठनपाली के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस मित्र प्रसिद्ध प्रधान और झसकेतन डेहरी, ग्राम डूमरपाली के कोटवार महेश्वर दास महंत और ग्राम मिडमिडा के कोटवार संजय चौहान को भी सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार *थाना खरसिया* में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा ग्राम कोटवारों की मीटिंग लेकर क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और गणमान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

थाना भूपदेवपुर में उप निरीक्षक संजय नाग ने ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर ग्रामों की गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस पहल से पुलिस और आमजन के बीच संवाद और सहभागिता का मजबूत सेतु तैयार हो रहा है, जिससे न केवल क्षेत्रीय सूचना तंत्र को मजबूती मिल रही है, बल्कि समाज के प्रेरणादायक कार्यों को भी सराहना और पहचान मिल रही है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल की यह सामुदायिक पुलिसिंग पहल जिले में कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक विश्वास की भावना को भी सशक्त बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *