कोरबा। प्रार्थीया आईटीआई रामपुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक सप्ताह पूर्व अनजान व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक आईडी जिसका नाम सरजपाल है जिसके द्वारा प्रार्थिया को अश्लील मैसेज व अश्लील वीडियो भेजा है। प्रार्थिया के जवाब नहीं देने पर और भी परेशान कर रहा है कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 67,67 (ए) आईटीएक्ट
पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने के संबंध में दिशा निर्देश करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन को दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।

    वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लिया गया। प्रार्थिया ने अपने कथन में बताई कि दिनांक 11.05.2025 से दिनांक 17.05.2025 तक सरजपाल नामक व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक मैंसेंजर  से मेरे फेसबुक मैसेंजर पर दिनांक 11.05.2025 की रात्रि में  अश्लील मैसेज वीडियो किया है। जिसे अपने परिवार सदस्यो को दिनांक 17.05.2025 को बताई। उक्त मैसेज देखने व पड़ने में अच्छा नहीं लगा। गवाहों ने भी प्रार्थिया के कथन व एफआईआर को ताईत किया। घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया। प्रार्थिया का मोबाईल ओप्पो कंपनी का मोबाइल ब्लेक ग्रे रंग माडल सीपीएच 2119 को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। मामले के आरोपी सरजपाल पता अमरैय्यापारा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ किया गया जिसने प्रार्थिया के फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज व अश्लील वीडियो भेजना स्वीकार किया। आरोपी सरजपाल पिता स्व तपन पाल उम्र 26 वर्ष पता-दुर्गा पंडाल के पास अमरैय्यापारा के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाये जाने से विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर निक रिमांड पर भेजा गया।

अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 67,67 (ए) आईटीएक्ट

आरोपी:-
सरजपाल पिता स्व. तपन पाल उम्र 26 पता-दुर्गा पंडाल के पास अमरैय्यापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *