**रायगढ़। राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के द्वारा 25 मार्च को दिल्ली में आयोजित “नौकरी दो जंजीरें नहीं” संसद घेराव कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय अपने साथियों सहित दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली में संसद सत्र शुरू हुआ है वही युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के अगुवाई में दिल्ली में संसद घेराव का कार्यक्रम रखा गया है देश में व्याप्त बेरोज़गारी, युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर देश भर और प्रदेश भर के युवा दिल्ली में एकत्रित होंगे। राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय अपने टीम के साथ इस घेराव में शामिल होंगे और दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात करेंगे।उकताशय की जानकारी जिला उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने दी।