सत्यदेव शर्मा बने भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष

रायगढ़ रविवार को रायगढ़ में जिला उत्कल ब्राहमण विकास संगठन एवं कल्याण समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें जिलाध्यक्ष अरुण पंडा और समाज के विप्रजन उपस्थित हुए।
श्री जगन्नाथ के जयघोष के साथ दिनाँक 16 मार्च 2025, रविवार को रायगढ़ में जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति की बैठक श्याम सुंदर पण्डा के सभापतित्व में एवं अध्यक्षता अरुण कुमार पण्डा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।
बैठक दौरान एजेंडानुसार चर्चा की गई प्रमुख रूप से भवन निर्माण हेतु चर्चा की गई ताकि समयानुसार सामाजिक भवन निर्माण का कार्य को समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा सके इसलिये समाज ने भवन निर्माण समिति का गठन किया
संगठन ने सर्वसंमति से भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा को एवं उपाध्यक्ष – ब्रजकिशोर शर्मा, सचिव श्री भूपेश पण्डा,कोषाध्यक्ष – युगल किशोर पण्डा,सदस्य -अशोक पण्डा,सरोज नन्दे, दिनेश शर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी, दीपक आचार्य , संजय शर्मा,राकेश दासे, संजय रथ बनाये गए जिसमे यह भी तय किया गया कि यह समिति भवन के बनते और जिला समिति को हस्तानांतरित होते तक क्रियान्वित रहेगी साथ ही जिला अध्यक्ष और सभी तहसील के अध्यक्ष इस भवन निर्माण समिति के पदेन सदस्य होगे।एजेंडा अनुसार जिला संगठन के आमसभा एवं निर्वाचन हेतु 11 मई 2025 रविवार को इंदिरा विहार रायगढ़ में प्रातः 9:30 बजे से निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता श्री अक्षय कुमार होता एवं जिला संगठन के सहसचिव प्रशान्त शर्मा ने किया। बैठक में जिला सचिव अशोक पंडा,कोषाध्यक्ष निलंचल पंडा, रायगढ़ तहसील अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा, घरघोड़ा तहसील अध्यक्ष भारत पंडा,जिला उपाध्यक्ष नेहरू लाल शर्मा, सरोज नन्दे, दिनेश शर्मा, युगल किशोर पंडा, किशोर कुमार होता, राधेश्याम मिश्रा सूर्यकान्त त्रिपाठी, ब्रज किशोर शर्मा,भूपेश पंडा,प्रवीण शर्मा, भवानी पंडा, प्रभात शर्मा, विद्याधर देवता सहित समाज के वरिष्ठ गण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *