Nitish Kumar ने Bihar के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने BJP के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश किया। BJP की मीटिंग में Samrat Choudhary और Vijay Sinha को विधायक दल का नेता और उपनेता चुन लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नई सरकार में Deputy CM होंगे। नई सरकार में Nitish Kumar के साथ 8 मंत्री शपथ लेंगे।
PM Narendra Modiji सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी तो भड़के विपक्षी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
Nitish Kumar ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ”यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…”
Nitish Kumar के इस्तीफे के बाद BJP नेता Giriraj Singh का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “Nitish Kumar को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती… BJP जंगलराज नहीं आने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *