***जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित चाय की चर्चा के दौरान शहर मंडल के पार्षदों का महापौर जीवर्धन ने जताया आभार*रायगढ़ :- विकास कार्यों के उत्साहित जनता ने इस बार भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया है। कार्य के दौरान वरिष्ठ पार्षदों का मार्गदर्शन मिलेगा। उक्त बाते नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन ने आज जिला भाजपा कार्यालय में शहर मंडल के निर्वाचित पार्षदों का आभार जताने के दौरान कही। इस दौरान पार्षदों ने चुनाव के दौरान हुए संस्मरण भी साझा किए। महापौर ने कहा पिछले विधान सभा की जीत के बाद रायगढ़ में किए गए विकास कार्यों का लाभ नगर निगम चुनाव में मिला यही वजह है कि पहली बार भाजपा के 34 पार्षद जीत कर आए है। महापौर पद के लिए भी भाजपा को एक बड़ी सुनिश्चित जीत हासिल हुई है। जीवर्धन ने कहा विधायक ओपी द्वारा निः स्वार्थ भाव से किए गए जन हित के कार्यों को देख जनता ने भाजपा को भारी मतों से जिताया है । कांग्रेस की शहर सरकार होने के बाद भी विकास कार्यों हेतु कोई कमी नहीं आने दी। आज निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार है और हर पार्षद को ट्रिपल इंजन सरकार से विकास कार्यों का लाभ लेना है। इस बैठक के दौरान नव निर्वाचित पार्षद सुरेश गोयल, डिग्री लाल साहू, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद हरी सराफ, शोभा देवांगन, नेहा देवांगन, रोशनी धीवर , अमित शर्मा,अन्नू सारथी, नब्बू खान, ज्योति यादव रहे । वही उमेश तिर्की, मनोहर कौशिक, रोहनी पटनायक, सूरज शर्मा, अंशु टुटेजा, सुनीता खुलु सारथी,अमित यादव,अरुण देवांगन, महेश कुमार पटनायक, दिबेश सोलंकी, प्रदीप श्रृंगी, रमेश चौहान, खुलु सारथी, गुलाम रहमान खान, श्रवण सिदार, हेमाकांत साहू, अमित , अभिजीत कछवाहा, मेहरून निशा, सावित्री मिश्रा,शीतल वर्मा, अभिलाश कछवाहा सहित भाजपा मंडल के कार्यकर्ता की मौजूदगी भी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *