रायगढ़ । पिछले कुछ समय से नीति निर्माताओं द्वारा आम जनता और पुलिस बल के बीच मैत्री संबंधों पर जोर दिया जा रहा है ताकि पुलिस की छवि सकारात्मक हो और आम जनता बिना किसी भय और संकोच के अपनी समस्याओं और परेशानी को पुलिस के साथ साझा कर सके । इस कदम को कम्युनिटी पुलिसिंग का नाम दिया गया । कम्युनिटी पुलिसिंग ने आम जनता और पुलिस बल के बीच की दूरियों को बहुत हद तक कम किया है और आम जनता के बीच पुलिस को लेकर निर्मित कई भ्रांतियों को समाप्त किया है। रायगढ़ में कम्युनिटी पुलिसिंग की एक सशक्त स्तंभ के रूप में श्रीमती सुरेशा चौबे , उप सेनानी, 6 वीं वाहिनी, छ स बल , रायगढ़ का नाम प्रमुखता से सामने आया है । देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर गत 26 जनवरी को श्रीमती सुरेशा चौबे की अध्यक्षता में 6 वीं वाहिनी, छ स बल, रायगढ़ की बी कंपनी ने जिला कबीरधाम के कुण्डपानी में सिविक एक्शन का कार्य संपन्न हुआ। इसके तहत ग्राम बोक्करखार, कुण्डपानी, महलीघाट, शंभुपीपर और धवईपानी के 1,000 से अधिक ग्रामीणजन और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया । श्रीमती सुरेशा चौबे ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ बेहद सकारात्मक और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में इंटरेक्शन किया जिससे ग्रामीणजन और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। श्रीमती चौबे ने स्कूल के बच्चों को कॉपी,पेन, टिफिन इत्यादि पठन सामग्री वितरित किया , वहीं आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय और बुजुर्ग ग्रामीणों को कंबल, शॉल, गमछा और साड़ियां वितरित कीं। उपस्थित ग्रामीणजन और बच्चों ने श्रीमती सुरेशा चौबे के इस कदम की सराहना की । आपको बता दें कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां पुलिस बल इस क्षेत्र को नक्सल प्रभाव से निकालकर विकास की मुख्यधारा में लाने का गुरूतर कार्य कर रही है । श्रीमती सुरेशा चौबे के इस कार्य में कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवईका निर्देशन और कुण्डपानी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा का सक्रिय सहयोग रहा । इस अवसर पर श्रीमती सुरेशा चौबे ने कहा कि सिविक एक्शन कम्युनिटी पुलिसिंग का भाग है जिसमें जनता और पुलिस के बीच संबंधों को सुदृढ़ एवं प्रगाढ़ किया जाता है तथा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाता है । इसके माध्यम से पुलिस का मानवीय चेहरा जनता के समक्ष आता है । मालूम हो कि श्रीमती सुरेशा चौबे अपनी पदस्थापना के बाद से ही कम्युनिटी पुलिसिंग में रूचि लेती रही हैं और बेहद सक्रियता से अपना योगदान देती आ रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *