(छात्र – छात्राओं ने किया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन)
24 जनवरी, 2025 को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता विद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही सुश्री याशी जैन, अन्य अतिथि के रूप में एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रेसीडेंट श्री वीर सेन सिंह, HR & एडमिन हेड श्री मनीष बख्शी पधारे थे। खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री याशी जैन द्वारा श्री क्लाउड मैथ्यू एवं प्राचार्य श्री सतीशचंद्र चौधरी की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया। इस दौरान विभिन्न खेल जैसे खो – खो, स्प्रिंट रेस, बॉल एंड बॉस्केट, शूज एंड सॉक्स, सैक रेस, स्लो साइक्लिंग, निडिल एंड थ्रेड, स्पून एंड मार्बल, बैलेंसिंग आदि का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खो – खो प्रतियोगिता, हाउस के अनुसार रखी गई थी। बालकों में यलो (Topaz) हाउस और बालिकाओं में ब्लू (Sapphire ) हाउस विजेता रहे। अतिथियों के करकमलों से विजेताओं को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि याशी जैन द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सफलता के मंत्र बताए गए। श्री वीर सेन सिंह और श्री मनीष बख्शी ने भी अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीशचंद्र चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। खेल दिवस का समापन राष्ट्रगीत से किया गया।