कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रायगढ़ के BSc नर्सिंग के 6th सेमेस्टर और 4th ईयर स्टूडेंट मैं कंप्लीट की रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 दिन की नाइट ड्यूटी। संस्था की प्रिंसिपल दिव्या मित्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के नियम अनुसार नर्सिंग छात्रों को day और night ड्यूटी भेजते है ताकि विद्यार्थी एक अच्छे nurding officer बन सके । छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु अस्पताल में संस्था की एमएससी नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर ममता mam एवं ट्विटर प्रिंस हमेशा मौजूद रहे और छात्रों का मार्गदर्शन करते रहे। एक और जहां पिछले कुछ वर्षो मे नर्सिंग कॉलेजेस में एडमिशन नहीं हो रहे हैं ,वही कैरियर कॉलेज आफ नर्सिंग रायगढ़ में छात्रों का रुझान बढ़ता जा रहा है और यह सब मुमकिन हुआ है अच्छी क्लीनिकल ट्रेनिंग, अच्छी प्रैक्टिकल्स और अच्छे टीचिंग स्टाफ की वजह से।